VIDEO:अच्छी पहल: नगर पालिका में लगाया आक्सीजन लंगर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते
सेवा भारती ने हापुड़ नगर पालिका परिषद् परिसर में आक्सीजन लंगर की व्यवस्था शुरू की।
नगर पालिका हापुड़ के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था
सेवा भारती हापुड के तत्वाधान में ऑक्सीजन व्यवस्था शुरू की।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए संस्था ने यह निर्णय लिया है। यह व्यवस्था उन मरीजों को लाभ होगा जिनको कुछ समय के लिये ऑक्सिसिजन की आवश्यकता है वे इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। आक्सिजन की आवश्यकता वाले व्यक्ति को वाहन में बैठे-बैठे ही ऑक्सीजन लगा दी जायेगी, इसमें किसी तरह के बैड की आवश्यकता नही है ।
उन्होंने बताया कि आक्सीजन का उपयोग केवल कुछ समय के लिये कर सकते हैं,आक्सिजन की नलकी ( मास्क) मरीज को स्वयं अपना लाना होगा ।यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक नगरपालिका के प्रांगण में ही रहेगी।
इस अवसर पर सह प्रचारक प्रेम सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख विपिन गोयल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रफुल्ल सारस्वत, चिकित्सा विभाग के संयोजक डॉ रमेश अरोड़ा, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, शायमेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, सचिन कंसल ,कमल कंसल ताराचंद मो,गे तरुण बाटला, सुयश वशिष्ट आदि रहे।
5 Comments