fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने सोसाइटी चेयरमेन मौ दानिश कुरेशी को बनाया स्वच्छता योद्धा

नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने सोसाइटी चेयरमेन मौ दानिश कुरेशी को बनाया स्वच्छता योद्धा

हापुड़

नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा हापुड़ निवासी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी व कानपुर निवासी डा संजीवनी शर्मा संस्थापक कानपुर प्लांगर को स्वच्छ योद्धा बनाया गया

नगर विकास विभाग लखनऊ के द्वारा प्रत्येक दिन प्रात 5:00 बजे से प्रात 8:00 बजे तक प्रत्येक दिन 100 नगर पालिका व नगर निगमो की मॉनिटरिंग ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से की जाती है, उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ संगठन व्यापार मंडल व महानुभावों व्यक्तियों को स्वच्छ योद्धा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बनाया व नामित किया जाता है,
आज कानपुर मंडल व मेरठ मंडल की ऑनलाइन सफाई की मॉनिटरिंग में हापुड़ निवासी दानिश कुरेशी व कानपुर निवासी डॉक्टर संजीवनी शर्मा के द्वारा की गयी व दोनो को स्वच्छ योद्धा नियुक्त किया गया

सोसाइटीे के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया है और भारत को स्वच्छ व सुंदर होने का सपना देखा है वह साकार हो रहा है, पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री जी का सपना तभी सरकार होगा जब तक आम जनता स्वयं जागरूक नही होगी , हमें स्वयं अपने घर व अपने मोहल्ले से स्वम सफाई का बीड़ा उठाना होगा, सोसाइटी नगर पालिका परिषद हापुड़ के साथ मिलकर सप्ताह में दो दिन स्वयं सफाई अभियान चलाती हैं, और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के प्रति भी जागरूक करती हैं,

ऑनलाइन मॉनिटरिंग मे अपर निदेशक रितु सुहास आईएएस, उपनिदेशक प्रवीण श्रीवास्तव, अपर निदेशक डा असलम अंसारी, आईईसी एक्सपर्ट प्रवण भारद्वाज, स्टेट एक्सपर्ट डॉक्टर सीमा सिंह एवं झांसी व कानपुर मंडल के नगर पालिकाओ व नगर निगमो के व हापुड़ नगर पालिका के सभी चीफ व सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर सहित अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ व डीपीएम अमित कुमार आदि उपस्थित रहे,

स्वच्छता योद्धा बनने वह स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका हापुड को अग्रणी योगदान प्रदान करने पर दानिश कुरैशी को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सौरभ नाथ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन अमित कुमार, चीफ सैनैटरी फूड इंस्पेक्टर आबेश सिंह, सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर राजकुमार, वीरेंद्र कुमार तेवतिया, नीरज कुमार आदि के द्वारा प्रशंसा पत्र प्रमाण पत्र प्रदान कर नगर पालिका के अधिकारियों ने मुबारकबाद दी,

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page