इंडस्ट्रियल लैंड की भूमि को लीज होल्ड फ्री बनाने के लिए उघमी देंगें राजनेताओं व अधिकारियों को ज्ञापन ,फैक्टरी एक्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए लगाया जायेगा धीरखेड़ा में शिविर
इंडस्ट्रियल लैंड की भूमि को लीज होल्ड फ्री बनाने के लिए उघमी देंगें राजनेताओं व अधिकारियों को ज्ञापन ,फैक्टरी एक्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए लगाया जायेगा धीरखेड़ा में शिविर
हापुड़
हापुड़। आईआईए धीरखेड़ा चैप्टर की धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें इंडस्ट्रियल लैंड भूमि को लीज होल्ड फ्री बनाने, फैक्टरी एक्ट रजिस्ट्रेशन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंघल ने बताया कि जल्द ही इंडस्ट्रियल लैंड की भूमि को लीज होल्ड फ्री बनाने के लिए विधायक, सांसद, जिलाधिकारी, जिला उद्योग बंधु के उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके लिए उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल का चयन किया गया।
इसके साथ ही उद्यमियों को फैक्टरी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जल्द ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में दिवाली मेले की समीक्षा भी की गई और सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी गई। इस मौके पर सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक छारिया, पूर्व चैप्टर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, मंडलीय सचिव प्रमोद गोयल, सोनू चुग, संजीव जुनेजा, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, प्रतीक जैन, गौरव अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, हरीश ग्रोवर आदि मौजूद रहे।