बाइक सवार दो युवकों ने युवती को घर में अकेला पाकर की छेड़छाड़ शोर मचाने पर आरोपित हुए फरार
बाइक सवार दो युवकों ने युवती को घर में अकेला पाकर की छेड़छाड़ शोर मचाने पर आरोपित हुए फरार
युवती से की छेड़छाड़, शोर मचाए जाने पर आरोपित हुए फरार
गढ़मुक्तेश्वर
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार दो युवकों ने युवती को घर में अकेला देखकर छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी वहां से बाइक छोड़कर भाग निकले। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी युवती ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को घर के आंगन में बैठकर गेहूं साफ कर रही थी। इसी बीच गांव के ही दो युवक बाइक पर सवार होकर घर के बाहर आए और घर में घुस गए। जिन्होंने उसे जबरन कुल्फी देकर खाने के लिए कहा। विरोध करने पर आरोपियों ने अभद्रता शुरु कर दी और छेड़छाड़ करने लगे। आरोपियों की हरकत देखकर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को आता देखकर आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जिसके बाद घर पहुंचे परिजनों को उसने घटना के बारे में बताया। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
7 Comments