कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बुलंदशहर

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पहासू मार्ग पर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अलीगढ़ लौट रहे थे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार हुए चालक की तलाश में जुटी है।

दिल्ली में नौकरी करते थे दोनों

अलीगढ़ जनपद के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सिदतला निवासी 25 वर्षीय नीरज पुत्र पप्पू और 24 वर्षीय सुनील पुत्र दलबीर सिंह दिल्ली स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते थे। मंगलवार सुबह वह दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे।

हेलमेट पहने हुए थे बाइक सवार

बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। जब वह खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पहासू मार्ग पर शिल्पा गार्डन के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है।

Exit mobile version