जयश्रीराम के नारे ना लगाने पर मुस्लिम समुदाय के दो छात्रों को पीट
जयश्रीराम के नारे ना लगाने पर मुस्लिम समुदाय के दो छात्रों को पीट
मेरठ
थाना क्षेत्र के लोहदा गांव स्थित फार्म किड्स एकेडमी के बाहर जयश्री राम का नारा नहीं लगाने पर स्कूल के आरोपी छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के दो छात्रों की पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रों के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
आरोप है कि जयश्रीराम के क्लास में नारे नहीं लगाने को लेकर बुधवार को स्कूल में विवाद हो गया. जिस पर आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
कस्बा सिवाल खास निवासी मौ. कैफ और जिशान लोहदा गांव स्थित फार्म किड्स एकेडमी में कक्षा-9 के छात्र हैं। बताया कि बुधवार को वह क्लास में था। आरोप है कि दसवीं कक्षा के छात्र आये और जयश्री राम का नारा लगाने को कहा. जब दोनों छात्रों ने मना कर दिया. आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़ित छात्रों ने शिक्षक से शिकायत की. जिस पर शिक्षक ने आरोपियों का नाम स्कूल से हटाने का आश्वासन दिया था। वहीं, छात्र भी घर पहुंचे और परिजनों को पूरा मामला बताया। अगले दिन गुरुवार को दोनों छात्र स्कूल पहुंचे.
आरोप है कि जब वह छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर आया। तभी आरोपी छात्रों ने अपने गांव के बाहर के युवकों के साथ मारपीट की. जिसमें छात्र घायल हो गये. वहीं, सूचना पर परिजन दोनों छात्रों को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पता चलने पर प्राचार्य ने आरोपी छात्रों को दंडित किया था
फार्म किड्स एकेडमी के प्रिंसिपल रवि पूनिया ने बताया कि मामला बुधवार का है. आरोपी छात्रों का पता चलते ही उन्हें सजा दी गई. लेकिन, गुरुवार को आरोपी छात्रों ने दोनों के साथ मारपीट की. फिलहाल स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है. मामला सही पाए जाने पर आरोपी का नाम स्कूल से हटा दिया जाएगा।