सोसायटी की लिफ्ट में फंसे दो मासूम, रो-रोकर लगाते रहे मदद की गुहार
सोसायटी की लिफ्ट में फंसे दो मासूम, रो-रोकर लगाते रहे मदद की गुहार
गाजियाबाद
गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में स्थित भारत सिटी सोसायटी में एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों में गुस्सा है। दरअसल, यहां मंगलवार शाम दो बच्चे करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे
मासूम काफी देर तक लिफ्ट में फंसा रहा
मामला सोसायटी के फेज 2 के जी2 टावर का है। ये बच्चे बिल्डिंग की आठवीं मंजिल के रहने वाले हैं. शाम को ये बच्चे खेलने के लिए बाहर गए थे, लौटते वक्त उन्होंने ऊपर अपने फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट ली.
तभी अचानक लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच फंस गई. इन बच्चों की उम्र पांच से सात साल के बीच है. लिफ्ट के अचानक रुकने से बच्चे घबरा गए और जोर-जोर से रोने लगे।
बिल्डिंग के गार्ड को नहीं पता था कि लिफ्ट को कैसे खोला जाए और बच्चों को कैसे बचाया जाए. इसके बाद मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई और फिर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सौभाग्य से बच्चों की हालत ठीक थी. हालाँकि, दोनों बहुत डरे हुए थे।
समाज में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं
ये पहली बार नहीं है बल्कि समाज में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. पिछले महीने में यह तीसरी बार है जब कोई अचानक लिफ्ट में फंस गया है. सोसायटी के लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डरते हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को होती है।
रखरखाव टीम मूकदर्शक बनी रही
लोग कई बार इसकी शिकायत मेंटेनेंस से कर चुके हैं, लेकिन आलम यह है कि लिफ्ट में अभी तक न तो एएमसी (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) की कॉपी, न लिफ्ट लाइसेंस का वैलिडिटी सर्टिफिकेट और न ही लिफ्ट सर्विस का कोई रिकॉर्ड लगाया गया है। बीसीसी (बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.