बेसमेंट की खाेदाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से दो की मौत, एक घायल
बेसमेंट की खाेदाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से दो की मौत, एक घायल
मेरठ
मेरठ विकास प्राधिकरण की अब्दुल्लापुर स्थित यू पॉकेट में रविवार दोपहर एक प्लॉट में खोदे जा रहे बेसमेंट के गढ्ढे की ढांग गिरने से काम कर रहे तीन मजदूर मिट्टी में दब गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई। काम कर रहे चार मजदूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
ठेकेदार बेसमेंट की खाेदाई करवा रहा था
मेरठ विकास प्राधिकरण अब्दुल्लापुर के पास यू पॉकेट बना रहा हैं। इसी पॉकेट में कॉर्नर के एक लगभग 500 गज के प्लाट पर रविवार को ठेकेदार गोपाल आठ मजदूरों के साथ बेसमेंट की खाेदाई करवा रहा था। यह वैदिक कंस्ट्रक्शन का प्लॉट है। लगभग 10 फीट बेसमेंट खोदने के बाद जब मजदूर और दूसरा गड्ढा खोद रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की ढाय भरभरा कर गिर गई।
रामचंद्र निवासी रायबरेली, रामप्रवेश निवासी बिहार, गुरु प्रसाद निवासी रायबरेली दब गए। चार अन्य मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मजदूरों के शोर मचाने पर पास में ही क्रिकेट खेल रहे लड़के मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिट्टी में दबे तीनों मजदूरों को निकालने का प्रयास किया। काफी देर तक जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो भावनपुर और गंगानगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह तीनों मजदूरों को बाहर निकाला।
तीनों मजदूरों को आईएमटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया है पुलिस मौके पर मौजूद है। पूरे मामले की जांच कर रही है। एसडीम मेरठ सीओ सदर देहात मौके पर हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।