नेशनल हाईवें-9 पर जाम लगा रहे ट्रकों को किया सीज
नेशनल हाईवें-9 पर जाम लगा रहे ट्रकों को किया सीज
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड और पुरानी दिल्ली रोड पर बीच सड़क पर धान की खरीद फरोख्त करने वाले ट्रकों का पुलिस ने चालान कर दिया। भविष्य के लिए चेतावनी भी दी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मेरठ रोड और पुरानी दिल्ली रोड पर धान की खरीद फरोख्त के समय ट्रकों का भीषण जाम लग जाता है, जिससे रास्ते में आने जाने वाली एंबुलेंस और अन्य वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया और सड़कों पर खड़े होकर भारी वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले ट्रकों पर पांच-पांच हजार के चालान किए गए हैं। छह वाहनों पर कार्रवाई की गई है। सीओ ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।