हाईवे पर पलटा सामान से भरा ट्रक, चालक घायल
हाईवे पर पलटा सामान से भरा ट्रक, चालक घायल
हापुड़,
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गुरुवार को कपड़ों की गठिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
मामले की जांच शुरू कर दी तथा ट्रक में लदे सामान को अन्य ट्रक में लादकर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक गुरुवार की दोपहर दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह हापुड़ के निजामपुर बाईपास के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक हाईवे किनारे पलट गया। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को साइड में कराया। वहीं चालक ने मामले की जानकारी ट्रक मालिक को दी जिसके पश्चात अन्य ट्रक के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भरे सामान को भेजा गया।
7 Comments