नेशनल हाईवें-9 पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा,बाईक रैली निकाल रहे एक युवक की मौत ,दो घायल
![b](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/b-6-jpg.webp?fit=1213%2C1600&ssl=1)
नेशनल हाईवें-9 पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा,बाईक रैली निकाल रहे एक युवक की मौत ,दो घायल
हापुड़
थाना सिम्भावली क्षेत्र में बाइक रैली निकाल रहे युवकों पर ओवर लोडेड गन्ने आ ट्रक पलटनें से एक युवक की मौत हो गई , जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
![jmc](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/jmc-300x169.webp?resize=300%2C169&ssl=1)
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में कुछ युवक बाईक रैली निकालकर डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस लौट रहे थे, तभी गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसकी चपेट में आनें से से एक स्टूडेंट साकिब की मौत हो, जबकि दो घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से ट्रक हटवाया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। एक युवक की मौत हो गई है।