BreakingHapurNewsUttar Pradesh
घर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया
घर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया
हापुड़।
गढ कोतवाली के चेटा वालीं मढैया में रहने वाले देवेन्द्र सैनी अपने मकान का ताला लगाकर कर अपनी दुकान पर चला गया वह किसी कार्य से वापिस अपने घर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति उसके मकान का ताला तोड रहा था जिसे नंगें हाथों पकड लिया पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है
6 Comments