सड़क पर गिरे हुए पेड़ बाइक टकराई घायल दशहरा से पहले आंधी में सड़क पर गिरा पेड़ नहीं हटाया
सड़क पर गिरे हुए पेड़ बाइक टकराई घायल दशहरा से पहले आंधी में सड़क पर गिरा पेड़ नहीं हटाया
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। दशहरा गंगा स्नान पर्व से पहले आई आंधी में मेला रोड विधायक कैम्प कार्यालय के फार्म हादस के सामने गिरे पेड़ से बाइक टकरा गई। बाइक सवार सड़क पर दूर गिरकर घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव फरीदपुर निवासी बाबू बुधवार की सुबह बाइक से गढ़ की ओर आ रहा था जब वह मेला मार्ग पर विधायक के कैम्प कार्यालय के पास पहुंचा तो सड़क पर गिरे हुए पेड़ से बाइक टकरा गया। बाइक सवार पेड़ से टकराने के साथ सड़क पर फिसलकर दूर जा गिरा। बाइक सवार बाबू गम्भीर रुप से घायल हो गया तो राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बतादें कि ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान से पहले तेज आंधी आई थी तो पेड़ और बिजली के खम्बे गिर गये थे। सड़क पर गिरे पेड़ को अभी तक नहीं हटाया गया कि बुधवार को सड़क हादसा हो गया।
10 Comments