सड़क हादसे में घायल का पहले करें इलाज – एसीएमओ
सड़क हादसे में घायल का पहले करें इलाज – एसीएमओ
हापुड़
हापुड़ । सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोलाना एवं लोक निर्माण विभाग हापुड के सभागार में किया गया। इसमें चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को आईरेड एप पर काम करने का तरीका समझाया गया।
सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. राकेश एवं लोक निर्माण विभाग सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में हर सड़क हादसे की फीडिंग करना जरूरी है। इस एप से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण विभाग को जोड़ा गया है। चार विभाग मिलकर सड़क हादसों को रोकने और हादसे में घायल होने वालों को मदद में अपनी भूमिका निभाएंगे। एसीएमओ ने कहा कि एप के माध्यम से सभी मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जाए। एनआईसी के जिला प्रबंधक रोल आउट निशांत राजपूत ने बताया कि सड़क हादसों की निगरानी के लिए आई रेड एप बनाया गया है। इस एप से सभी सीएचसी, जिला अस्पताल और जिला अस्पताल में प्रशिक्षण में मौजूद चिकित्सक व स्टाफ मेडिकल कॉलेज को जोड़ा गया है। इसमें सड़क हादसों से आकंड़े एकत्रित कर सड़क हादसों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसी के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी एक दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के नेतृत्व में कार्य करते हुए रोल आउट प्रबंधक निशांत राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।