fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingNews

– दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला खजाना

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा की बड़ी खेप जब्त की गई है। सीमा शुल्क अधिकारियों की इस कार्रवाई में ताजिकिस्तान मूल के 3 नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें शिकंजे में लिया गया है। इनके पास से करीब 10 करोड़ की विदेशी रकम पकड़ी गई है। जानकारी के मुताबिक सभी तीनों आरोपी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 3 से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जांच में पकड़े गये। सीमा शुल्क के अधिकारियों को जब इन पर संदेह हुआ तो इन्हें रुकने के लिए कहा था। इस कार्रवाई को दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के सभी हवाई अड्डों पर विदेशी मुद्रा की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है। एयरपोर्ट पर इन तीनों विदेशियों के सामान की जब जांच-पड़ताल की जा रही थी,
Four arrested with 3 million foreign currency at Delhi airport caught while  traveling abroad - दिल्ली हवाईअड्डे पर 3 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ चार  गिरफ्तार, विदेश जाने के दौरान ...
 तभी उनके बैग से ये सारे विदेशी रुपये बरामद किये गये। सीमा शुल्क अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार ये तीनों विदेशी नागरिक बड़े ही शातिर तरीके से फॉरेंस करेंसी को ठिकाने लगाने वाले थे। जानकारी के मुताबिक इन्होंने बैग के अंदर कई तरह के सामान रखे थे, उन्हीं सामानों में जूते थे, जिसके अंदर नोटों को छुपा कर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक इन्होंने बैग के अंदर रखे जूतों के भीतर इसलिए नोटों को छुपा कर रखा था ताकि चेकिंग में पता न चले लेकिन उसकी चालाकी नहीं चल सकी और जांच में धर लिये गये।
Delhi Airport IGI एयरपोर्ट पर CISF ने एक यात्री को पकड़ा 64 लाख रुपये की  विदेशी मुद्रा जब्त - Delhi Airport CISF caught a person at IGI Airport  seized foreign currency worth

 सीमा शुल्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिन 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक किशोर वय का युवक भी है। इन सभी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 720,000 अमेरिकी डॉलर और 664,200 यूरो डॉलर की करेंसी मिली। भारतीय रुपये में इनके मूल्य करीब 10 करोड़ हैं। इससे पहले इसी साल 12 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही तस्तरी के आरोप में एक विदेशी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एक किलो से अधिक का सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत करीब 58 लाख बताई गई थी। जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक थाईलैंड का रहने वाला था और वह दुबई से दिल्ली आया था। लेकिन थाईलैंड भागने से पहले ही पकड़ा गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला खजाना! जूते में छिपाकर ले जा रहे थे 10 करोड़ के  विदेशी नोट, 3 विदेशी अरेस्ट | biggest ever seizure of foreign currency at  delhi IGI airport stwsc | TV9 ...

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page