धर्म और जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान

धर्म और जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान

हापुड़

ट्रैफिक पुलिस ने जनपद में विशेष अभियान चलाकर जाति और धर्मसूचक शब्द लिखे और शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले 150 वाहनों के चालान काटे हैं।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस अभियान में जनपद में वाहनों पर धर्म और जातिसूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है। ऐसे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं, जिन पर जातिसूचक, धर्मसूचक शब्द लिखे थे। इस दौरान शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया, जबकि धर्म और जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के एक हजार रुपये का चालान काटे गए।

उन्होंने बताया कि इस अभियान अवधि के दौरान, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थान पर नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने, राजमार्गों पर नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। चार पहिया वाहन चालक और यात्री सीट बेल्ट नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने, लाल और नीली बत्ती का अवैध प्रयोग करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उल्लंघन करने वालों को दंड का सामना करना पड़ेगा और बार-बार उल्लंघन करने वालों को बढ़े हुए जुर्माने का भरना होगा।

Exit mobile version