‘Toofan’ फिल्ममेकर का बड़ा खुलासा, असली मुक्केबाजों से मुकाबला करते दिखेंगे Farhan Akhtar
इन बॉक्सर्स ने दी ट्रेनिंग
जबकि फरहान अख्तर ने ड्रू नील, समीर जौरा और डेरेल फोस्टर की निगरानी में कठिन ट्रेनिंग ली है, लेकिन बावजूद इसके निर्देशक ने वास्तविक जीवन के मुक्केबाजों को फिल्म में शामिल किया ताकि वे फरहान अख्तर के साथ रिंग में लड़ाई लड़ सकें. निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (akeysh Omprakash Mehra) कहते हैं, ‘मेरे लिए, यह महत्वपूर्ण था कि सभी मुकाबले असली मुक्केबाजों के साथ हों.’ साथ ही निर्देशक ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन टीम ने देश भर में इन प्रतिभाओं की खोज की थी.
फाइनल सीक्वेंस में दिखेगा मुकाबला
वह बोले, ‘हमने उत्तर-पूर्व, हरियाणा और महाराष्ट्र से मुक्केबाजों को शामिल किया है. हमने अमेरिका से भी एक पेशेवर मुक्केबाज को टीम में शामिल किया है. फिल्म के फाइनल सीक्वेंस में फरहान का किरदार उनसे लड़ते हुए नजर आएंगl.
21 मई को होगी रिलीज
फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है. तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘तूफान’ का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.
2 Comments