एक साथ, एक दिन में निपटेंगे ईपीएफ संबंधित विवाद निधि आपके निकट, कार्यक्रम 27 जून को हापुड़ में आयोजित होगा…
एक साथ, एक दिन में निपटेंगे ईपीएफ संबंधित विवाद निधि आपके निकट कार्यक्रम 27 जून को हापुड़ में आयोजित होगा…
हापुड़
ईपीएफ संबंधित समस्याओं एवं विवादों के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। मेरठ स्थित विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आने वाले नौ जिलों में एक साथ और एक ही दिन में ईपीएफ संबंधित विवाद निपटाए जाएंगे।
27 जून को भविष्य निधि अदालत की तर्ज पर ईपीएफओ की ओर से निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सभी जिलों में विभाग की टीम जाएगी और विशेष रूप से शिविर लगाते हुए समस्याओं का समाधान अधिकारी करेंगे। विदित हो कि इससे पहले केवल कर्मचारियों व नियोक्ताओं की पीएफ संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए माह में केवल एक बार क्षेत्रीय कार्यालय पर भविष्य निधि अदालत का आयोजन किया जाता था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने इस कार्यक्रम में विस्तार किया है। माह की 27 तारीख को हापुड़ में शिविर लगेगा। इसके लिए विभाग की ओर से स्थान निर्धारित कर दिया हैं। जहां पहुंचकर कर्मचारी अपनी समस्याओं का निदान करा सकते हैं।
इन समस्याओं का होगा समाधान—
बताया कि शिविर में ईपीएफ से जुड़े कर्मचारी, पेंशनर या नियोक्ता अपने पीएफ के विवाद का निपटान कर सकते हैं। ईपीएफओ कार्यालय के अधिकारियों की ओर से पीएफ, पेंशन एवं कर्मचारी जमा सहबद्ध बीमा योजना से जुड़ी सभी समस्याओं को सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएफ बैलेंस की जानकारी, बंद हुआ अकाउंट, नियोक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद या फिर ईपीएफ योजना के तहत किसी तरह की समस्या का निवारण किया जाएगा।
इसके लिए सुमित्रा वूड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड जिंदल नगर हापुड़ में कार्यक्रम हैं, जहां पर सुबह 9 बजे से आप पहुंचकर समस्या का निदान करा सकते हैं।
5 Comments