Today’s Top Sports News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में विंडीज का खाता खुला, न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने शुरू की प्रैक्टिस
मध्यक्रम के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड की 95 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने नाजुक हालात से उबरते हुए इंग्लैंड को रविवार को पांचवें और अंतिम दिन के रोमांचक खेल में चार विकेट से हराकर पहला क्रिकेट टेस्ट जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह वेस्टइंडीज ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया है और उसके 40 अंक हो गए हैं। भारत अभी भी नौ मैचों में सात मैचों में जीत दर्ज करके पहले नंबर पर चल रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
ICC WTC Point Table: इंग्लैंड को हराने पर वेस्टइंडीज का खुला खाता, टीम इंडिया टॉप पर बरकरार
न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रिकेटरों ने कोविड-19 महामारी के कारण लंबे विश्राम के बाद सोमवार से लिंकन के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में टीम अभ्यास शुरू कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सितंबर तक कुल छह राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां ठप्प थी। एनजेडसी ने कहा, ”न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे। सर्दियों के आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा।”
न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने लिंकन में शुरू किया टीम अभ्यास- PICS
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने कहा, ”गांगुली और धोनी की तुलना करना मुश्किल काम है। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सौरव अद्भुत थे। उस समय स्टीव वॉ की टीम को हराना आसान नहीं था।” उन्होंने कहा, ”लेकिन लंबे समय तक धोनी का प्रभाव ज्यादा रहा, क्योंकि उस समय गांगुली के पास हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे गेंदबाज थे। कुल मिलाकर निश्चित रूप से धोनी का प्रभाव अधिक रहा। धोनी के पास हरभजन और कुंबले की लग्जरी नहीं थी। यदि आप होम ट्रेक रिकॉर्ड को देखें तो धोनी, गांगुली से बेहतर थे।”
होम ग्राउंड पर गांगुली से बेहतर कप्तान थे धोनी, जानिए श्रीकांत ने क्यों कहा ऐसा
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज किया कि उन्होंने केन विलियमसन को टेस्ट कप्तानी से हटाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है और कप्तान के साथ उनके रिश्ते मजबूत हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूजीलैंड की 0-3 की हार के बाद इस तरह की अटकलें सामने आई थी कि स्टीड ने टेस्ट कप्तानी के लिए विलियमसन पर बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम को तरजीह दी है।
केन विलियमसन को टेस्ट कप्तानी से हटाने की कोशिश की अटकलों को कोच स्टीड ने किया खारिज
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने बेटे के साथ ‘आजा नचले…’ पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उनका कैप्शन ऐसा है, जिससे हर शादीशुदा व्यक्ति खुद को कनेक्ट कर सकता है। दरअसल धवन यह डांस अपनी पत्नी आयशा धवन को मनाने के लिए कर रहे हैं।
जब बीवी आयशा को मनाने के लिए शिखर धवन को लेनी पड़ी बेटे जोरावर की मदद- Video
2002 नेटवेस्ट सीरीज फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को खेला गया था। कोई भी इंडियन क्रिकेट फैन शायद ही इस तारीख को कभी भूल सके। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 326 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। उस समय टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भारत की उस जीत के हीरो रहे थे। नासिर हुसैन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। कैफ और युवी ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को यह जीत दिलाई थी। इस मैच के बारे में कैफ ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हो रहा था।
2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद इलाहाबाद में मोहम्मद कैफ का हुआ था जबर्दस्त स्वागत, उन्हें अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हुआ था
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आक्रामक होकर खेलना शुरू किया, उन्होंने हमेशा फ्रंट से टीम को लीड किया है। ‘दादा’ और ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से मशहूर रहे गांगुली विरोधी टीम से आंख में आंख मिलाकर सामना करते थे। कई बार मैदान पर हुई कहासुनी का हिस्सा भी गांगुली बन चुके हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड के साथ भी एक छींटाकशी उनकी काफी चर्चा में रही थी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया कि किस तरह उस किस्से के बाद गांगुली श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे।
रसेल अर्नाल्ड से छींटाकशी के बाद जब सौरव गांगुली पहुंच गए थे श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम, कुमार संगकारा ने सुनाया पूरा किस्सा
कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते क्रिकेट इवेंट्स 117 दिन के लिए ठप्प रहे। साउथम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के साथ कोरोना काल में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हुई। इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट इस मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह बेन स्टोक्स ने मेजबान टीम की अगुवाई की थी। वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि भले नतीजा उनके मुताबिक नहीं रहा, लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि खेलने का मौका मिला।
मैच के बाद बोले बेन स्टोक्स- स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग XI से बाहर रखने पर कोई पछतावा नहीं
कोरोना के कारण इस साल के हीरो इंडियन ओपन पुरुष और महिला गोल्फ टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन पुनरुर्द्धार किए गए दिल्ली गोल्फ क्लब में शनिवार को आयोजित एक चैरिटी मैच में एशियन टूर में सबसे अधिक खिताब जीतने वाले भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर और 2018 के एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट के विजेता शुभंकर शर्मा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और मुरली कार्तिक ने हिस्सा लिया।
कपिल देव और मुरली कार्तिक ने चैरिटी गोल्फ मैच में लिया हिस्सा, जुटाए 45 लाख 62 हजार रुपये
खेल पंचाट ने मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग में भाग लेने पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध को सोमवार को हटा दिया। खेल पंचाट ने यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा के प्रतिबंध के खिलाफ टीम की अपील को बरकरार रखा, लेकिन जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने में विफल रहने पर उस पर 10 मिलियन यूरो (85 करोड़ रूपए से ज्यादा) का जुर्माना लगाया।
5 Comments