आईएएस, पीसीएस की कोचिंग के लिए आज चस्पा होगी सूची
आईएएस, पीसीएस की कोचिंग के लिए आज चस्पा होगी सूची…..
हापुड़। अभ्युदय योजना के तहत एक जुलाई से शुरू होने जा रही कोचिंग के लिए पात्र छात्रों का रिजल्ट रविवार को घोषित किया जाएगा। सबसे अधिक यूपीएससी के कोचिंग में तीन बैच चलेंगे, नीट के दो और जेईई का एक बैच बनेगा। शनिवार को कोचिंग के लिए शिक्षकों का भी साक्षात्कार लिया गया।
छात्रों को निशुल्क कोचिंग कराने के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज को अभ्युदय योजना के अंतर्गत केंद्र बनाया गया है। कोचिंग के लिए 1033 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे। इसमें 792 छात्र साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे। छह कमेटियों ने छात्रों के साक्षात्कार लिए। रविवार को रिजल्ट घोषित किया जाना है, बता दें कि साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान यूपीएससी की कोचिंग के लिए 497 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें 412 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। यूपीएससी के तीन बैच चलाए जाने प्रस्तावित हैं, जिसमें हर एक बैच में 70 अभ्यर्थी होंगे, कुल 210 अभ्यर्थियों को यूपीएससी की कोचिंग कराई जाएगी। वहीं, नीट की कोचिंग के लिए 298 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण कराया। इसमें 232 ही शामिल हुए, नीट की कोचिंग के लिए दो बैच चलाए जाने हैं, जिनमें कुल अभ्यर्थियों की संख्या 170 होगी। जेईई के साक्षात्कार के लिए 82 छात्रों ने पंजीकरण किया, इसमें 63 साक्षात्कार में शामिल हुए। जेईई का 70 अभ्यर्थियों का एक बैच चलाया जाना प्रस्तावित है। उधर, शनिवार को कोचिंग कराने के लिए शिक्षकों ने भी साक्षात्कार दिया।
7 Comments