अनाधिकृत कालोनी व कब्जें रोकनें के लिए प्राधिकरण करवायेगा ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे

अनाधिकृत कालोनी व कब्जें रोकनें के लिए प्राधिकरण करवायेगा ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे

हापुड़

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अपने विकास क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे भविष्य में अनाधिकृत कालोनी विकसित किये जाने तथा प्राधिकरण की योजनाओं में अनाधिकृत कब्जों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके।

गुरुवार को अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडू से प्राधिकरण आई टीम के द्वारा हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्व का प्रस्तुतिकरण किया गया।

वीसी डॉ नितिन गौड़ ने प्रस्तुतीकरण के अवलोकन निर्देश दिये गये कि हापुड़ विकास में नगरीय क्षेत्र अथवा प्राधिकरण की योजनाओं के ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे हेतु सुविचारित प्रस्ताव तैयार किया जाये। प्रस्तुतिकरण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय, सचिव, वित्त नियंत्रक, नगर नियोजन एवं अन्ना यूनिवर्सिटी के अधिकारीगण विग्नेश कुमार एवं योकेश आर उपस्थित रहे।

 

 

Exit mobile version