गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार तीन युवक टकरा गए मोटर साइकिल सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल
गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार तीन युवक टकरा गए मोटर साइकिल सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल
बुुलंदशहर
रामघाट थाना क्षेत्र में सड़क पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार तीन युवक टकरा गए। बगैर हेलमेट बाइक चला रहे युवक की ट्राली से सिर टकराते ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली देहात में सिकंदराबाद-अलीगढ़ हाइवे पर सड़क पार कर रहे जनपद मुफ्फरनगर के युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीछे से बाइक की टक्कर
रामघाट-अलीगढ़ मार्ग स्थित गांव गंगागढ़ के सामने सड़क पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर खड़ी थी। पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों की ट्राली से टक्कर हो गई। इससे (36) छत्रपाल पुत्र रामस्वरूप बघेल, संदीप पुत्र रमेश और बाबू पुत्र सूरन सिंह निवासीगण ग्राम गंगागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। बगैर हेलमेट लगाए छत्रपाल बाइक चला रहा था। टक्कर होते ही छत्रपाल का सिर ट्राली से टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। वहीं, कोतवाली देहात क्षेत्र के खुर्जा रोड स्थित ब्रह्मानंद तिराहे पर देर रात एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। लोगों को बेहोशी की हालत में युवक सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर एंबूलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
कोतवाली देहात निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की शिनाख्त कल्लू पुत्र वाहिद निवासी काला पार्क कालोनी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है।