ट्रांस हिंडन में तीन लोगों से 98.84 लाख की ठगी, ऑनलाइन नौकरी की लालच देकर की जालसाजी
ट्रांस हिंडन में तीन लोगों से 98.84 लाख की ठगी, ऑनलाइन नौकरी की लालच देकर की जालसाजी
साहिबाबाद
ट्रांस हिंडन जोन में अलग अलग तीन लोगों से 98 लाख 84 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।
जेवी लक्ष्मी ने बताया कि उनके पास एक नंबर से काल आई। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन नौकरी के बारे में बताया। कहा कि यूट्यूब पर वीडियो सस्क्राइब करने के 50 रुपये मिलेंगे। उन्होंने काम शुरू कर दिया। फिर उन्हें एक टेलीग्राम के समूह में जोड़ा गया। जहां निवेश कर मुनाफा कमाने की जानकारी दी।
दो हजार रुपये जमा कराकर 28 सौ रुपये मुनाफे के साथ लौटाए। विश्वास में लेकर कई बार में अलग अलग खातें में उनसे 21 लाख 60 हजार रुपये निवेश करा लिए।जब उन्होंने मुनाफे के साथ रुपये मांगे तो उनसे सत्यापन के नाम पर और 15 लाख रुपये की मांग की गई। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की।
बहन और चाचा पर रुपये हड़पने का आरोप
साहिबाबाद: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के नीति खंड तीन की एक महिला ने चचेरी बहन और चाचा पर 40 लाख 24 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने जब अपने रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। यह रुपये उन्हें पति की एक्सीडेंट में मौत होने के बाद मिले थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
37 लाख रुपये हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
वहीं, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा के व्यक्ति तिलक चंद गौतम, परवेज व दो अन्य ने मुन्ना लाल से दो साल के लिए 37 लाख रुपये उधार ले लिए। दो साल बाद भी रुपये नहीं दिए। अारोप है कि रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इंदिरापुरम काेतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।