लापता तीन किशोरियों को दिल्ली से बरामद किया मां की डांट से नाराज होकर छोड़ा था घर

लापता तीन किशोरियों को दिल्ली से बरामद किया मां की डांट से नाराज होकर छोड़ा था घर

गाजियाबाद

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से लापता तीन किशोरियों को दिल्ली से बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को तीन किशोरियों के लापता होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जब किशोरियां घर से निकलकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं तो उनके साथ चार किशोर भी थे, ये चारों किशोर सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए थे, किशोरियां दिल्ली रेलवे स्टेशन चली गई थीं।

 

jmc

पुलिस की एक टीम को दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां से उनको बरामद किया गया है। जांच में सामने आया है कि मां की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरियां दिल्ली गई थीं।

दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

उधर, मसूरी थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित विपिन आकाश नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

युवती लापता, अनहोनी की आशंका

मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी है। एक गांव के व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं।

उनकी 18 वर्षीय बेटी एक स्कूल की छात्रा है। वह बाजार से सामान लेने गई थी। लेकिन शाम तक भी नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया लेकिन सुराग नहीं लगा। एसीपी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

मसूरी थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित विपिन आकाश नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Exit mobile version