पुलिस मुठभेड़ में हत्या करनें जा रहे सुपारी किलर गैंग के जीजा सालें व घायल सहित तीन सदस्य गिरफ्तार, हत्या के लिए दिए थे 20 लाख की सुपारी
पुलिस मुठभेड़ में हत्या करनें जा रहे सुपारी किलर गैंग के जीजा सालें व घायल सहित तीन सदस्य गिरफ्तार, हत्या के लिए दिए थे 20 लाख की सुपारी
हापुड़।
जनपदीय स्वाट टीम व थाना हाफिजपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे एक घायल सहित तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से तंमचा, चोरी की एक मोटरसाइकिल व चोरी का माल बरामद किया।
जनपदीय स्वाट टीम व वाना हाफिजपुर पुलिस की बैंकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे एक भावल सहित तीन बदमाशों गढ़मुक्तेश्वर निवासी ओमवीर,
मोन्टी सागर उर्फ मनीष , हापुड़ के सबली निवासी ललित व गाजियाबाद निवासी सल्लू यादव उर्फ सुरेंद्र को सबली मोड़ से गिरफ्तार कर तंमचे ,बाईक व चोरी का माल बरामद हुआ है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पूछताछ निशानदेही पर उनका अन्य साथी सल्लू यादव को भी सोना पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।गिरफ्तार बदमाश सुपारी किलर हैं जो 20 लाख रुपये की सुपारी लेकर अजय यादव निवासी गाजियाबाद की हत्या करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों पर हत्या, चोरी व गैंगस्टर आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक दर्ज हैं।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा एक गैंग है और इस गैंग का सरगना मोन्टी सागर उर्फ मनीष है। एम अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से चोरी, लुट, हत्या आदि अपराध करते हैं और सुपारी लेकर हत्या करते है और हमारा एक पोस्त सल्लू यादव उर्फ सुरेन्द्र पुत्र गुल्तु वर्क गुलाम सिंह ग्राम पुठी हसनपुर बाना येवसिटी जनपद गाजियाबाद है जो हम कभी कहीं चोरी करते हैं तो यह हमारा सहयोग करता है। ओमधौर व मोन्टी सागर उपरोक्त आपस में जीजा -साला लगते हैं। हम लोगों का सल्लू उर्फ सुरेन्द्र के चाचा के लडके रावेन्द्र यादव पुत्र जगमाल के पास भी गांव में काफी आना-बाना है और दोस्ती है। पुष्पेन्द्र ग्राम खुढलिवा थाना सिम्भावली , सल्लू का अच्छा दोस्त है। सल्तु उर्फ सुरेन्द्र के चाचा के लड़के राजेन्द्र यादव का छोटा भाई सतेन्द्र दिमागी रूप से कमजोर है और इस ही गांव कर अजय यादव ने राजेन्द्र के छोटे भाई सतेन्द्र से पोने तीन बीघा जमीन धोखे से बैनामा 10 लाख प्रति बीघा के हिसाब से करा लिया ,जबकि जमीन की कीमत 30 से 35 लाख प्रीत बीघा है और सतेन्द्र को 1.5 लाख रु० खाते में दिये बाकी जैक दिये थे जो भुगतान नहीं हो पाया। जब इस बात की जानकारी राजेन्द्र को पता चली तो राजेन्द्र ने दाखिल खारीज रोकने के लिए गाजियाबाद न्यायालय में मुकदमा दायर किया। मुकदमा विचाराधीन है। करीब एक माह पूर्व अजय यादव ने अपने साथीयों को लाकर जबरदस्ती सतेन्द्र के खेत पर कब्जा कर लिया। राजेन्द्र व इसके भांजे ने विरोध किया तो इनके साथ मारपीट कर काफी गम्भीर चोट पहुंचायी गयी। अपने साथ हुई मारपीट व जमीन के कब्जे को लेकर अन्दर ही अन्दर प्रतिशोध की भावना पनप गयी और राजेन्द्र व सल्लू उर्फ मुरेन्द्र किसी भी कीमत पर अजय से बदला लेना चाहते थे और इसकी हत्या बहुत जल्दी करवाना चाहता था। राजेन्द्र ने अपने घर पर भी अजय यादव की हत्या करवाने के लिए हम लोगों को बुलवाया था जहां अजय यादव की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी।