कम्पनी के तीन कर्मचारियों ने गायब किया 45 लाख रुपए का सामान
कम्पनी के तीन कर्मचारियों ने गायब किया 45 लाख रुपए का सामान
हापुड़।
धौलाना के डिलीवरी ब्वाय के साथ मिलकर ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी के तीन कर्मचारियों ने करीब 45 लाख रुपये के 94 मोबाइल, 24 लेपटॉप व अन्य सामान से भरे 259 पार्सल गायन कर दिए।
कंपनी के कलस्टर प्रबंधक ने डिलीवरी ब्वाय समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ थाना धौलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई
है।
ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड कोरियर कंपनी के कलस्टर प्रबंधक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि कस्बा धौलाना स्थित राज नर्सिंग होम के पास ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी की शाखा संचालित है। इसमें अमित चौहान निवासी आदर्श कालोनी धौलाना व विवेक निवासी गांव पारपा दो जनवरी से नौ सितंबर तक कर्मचारी कार्यरत रहे। दोनों
ने साठगांठ कर दो माह के अंदर डिलीवरी ब्वाय बब्लू शर्मा निवासी गांव पारपा के साथ मिलकर 259 पार्सल जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये थी, सेलर को डिलिवर्ड अपडेट दिखाते हुए सेंटर से गायब कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कंपनी के कलस्टर प्रबंधक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।