डायट में शुरू हुआ संस्कृत भाषा किट आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
डायट में शुरू हुआ संस्कृत भाषा किट आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
हापुड़
हापुड़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ / गाज़ियाबाद में संस्कृत भाषा किट आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण अपने प्रारम्भ हुआ ।
इस प्रशिक्षण में जितेन्द्र कुमार उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ / गाज़ियाबाद , वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना , प्रशिक्षण नोडल पिंटू जी (प्रवक्ता ) जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ मौजूद रहे ।
प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता शिक्षक की भूमिका में श्रीमती भारती , श्रीमती अंजू सैनी और श्रीमती अंजलि अग्निहोत्री ने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई । प्रशिक्षण में सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रजवलित कर शुभारम्भ किया गया उसके पश्चात प्रार्थना, पंजीकरण, एवं कुल चार सत्रों में प्रथम दिवस का समापन हुआ। संस्कृत भाषा किट का सामान्य परिचय भी प्रदान किया गया और संस्कृत भाषा का महत्व और प्रारम्भिक स्तर पर संस्कृत भाषा का बच्चों पर क्या प्रभाव होता है पर भी चर्चा की गयी हापुड़ और गाज़ियाबाद से आए प्रशिक्षु शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहजता के साथ प्रथम दिवस का प्रशिक्षण पूर्ण किया ।