ट्रांसमिशन लाइन के कार्य से हजारों का तार चोरी
ट्रांसमिशन लाइन के कार्य से हजारों का तार चोरी
हापुड़
पीरनगर सुदना और धनौरा के बीच ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के दौरान चोरों ने हजारों रुपये का तार चोरी कर लिया। जिम्मेदार कंपनी के इंजीनियर ने चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित प्रवीण कुमार सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम जिगिरासाद थाना खिजुरी जिला बलिया उत्तर प्रदेश के साइड इंजीनियर ने बताया कि कंपनी ईपीसी इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड 132 केवी डीसी जड़ौदा नारा सकौती हापुड ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कर रही है। लाइन का निर्माण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में किया जा रहा है। टावर लगाने का काम पूरा हो चुका है और तार बिछाने का काम जारी है. एक जुलाई की रात पीरनगर सुदना व धनौरा के बीच चोरों ने दो कंडक्टर व तार चोरी कर लिये. जिसका काम चल रहा था. इससे पहले चार जून और 22 जून की रात चोरों ने कंडक्टर तार चोरी कर ली थी। चोरों ने कंपनी को काफी नुकसान पहुंचाया है. 4 जून को कुल 1800 मीटर और 22 जून को कुल 1100 मीटर और 1 जुलाई को 550 मीटर की चोरी हुई है.
घटना पीरनगर सुदना और धनौरा के बीच की है.