इस बार श्री अमरनाथ यात्रा मुस्किल के साथ साथ आंदमय रही
इस बार श्री अमरनाथ यात्रा मुस्किल के साथ साथ आंदमय रही
श्री अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ हुई है शिव भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर यह भी है कि इस बार श्री अमरनाथ यात्रा 62 दिन तक चलेगी क्योंकि हिंदी पंचांग के अनुसार इस बार दो सावन हैं
अरविंद तेवतिया ने बताया कि इस बार की श्री अमरनाथ यात्रा काफी अच्छी रही किंतु मुश्किल यह रहा कि इस बार बाबा की गुफा के आसपास में लगने वाले कैंपों की संख्या बहुत कम थी तथा स्थानीय लोगों के द्वारा जो सुविधाएं कैंपों के द्वारा दी जाती थी वह नहीं थी जिसके कारण ऊपर ठहरने की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल भी नहीं थी
क्योंकि पिछले वर्ष भीषण गर्मी के कारण श्री अमरनाथ यात्रा पर बाबा की पवित्र गुफा के पास ही आपदा आ गई थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को तथा यात्रा में व्यवस्था करने वाले लोगों को जान माल का काफी नुकसान उठाना पड़ा था
15वीं लगातार यात्रा करने वाले अरविंद तेवतिया ने बताया कि अब से 15 वर्ष पहले जब वह अमरनाथ यात्रा पर प्रथम बाहर गए थे तो वास्तव में उन्होंने वहां देखा कि पूरे देश भर के शिव भक्तों का यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति त्याग और समर्पण सेवा भाव देखकर मन आनंदित हो गया
खासतौर से दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश वालों के धार्मिक सगठन अमरनाथ यात्रा में बड़े-बड़े भंडारे तथा श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करते हैं
उन सभी सेवकों के श्रद्धा भाव को देखते हुए मै खुद अरविंद तेवतिया और सुरेश शर्मा मुकेश शर्मा राजेंद्र सिंह रामभूल आदि शिव भक्तों ने यह निर्णय लिया कि क्यों ना हम भी अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें,बस बाबा भोलेनाथ की दया हुई और अब से 12 वर्ष पहले प्रथम बार शिव गोरी सेवा समिति के नाम से श्री अमरनाथ यात्रा में लंगर का आयोजन किया आज भोलेनाथ की दया दृष्टि से हम लोग 12वा विशाल भंडारा श्री अमरनाथ यात्रा में लगा रहे हैं भंडारे की खाद्य सामग्री 24 जून को ट्रक द्वारा कश्मीर भेज दी गई है
आपको बताते चलें कि इस बार अरविंद तेवतिया के साथ 14 अन्य श्रद्धालु भी श्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं जिनमें राजेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, नितिन सहलोत, अंकुर चौधरी, सचिन तेवतिया, पंकज त्यागी, प्रिंस खुटेल, विक्रांत तेवतिया, सचिन दिवनिया, नरेंद्र वीरवाल, कुणाल राजपूत, रूपकिशोर, ललित गुप्ता, शोभित मलिक है