चोरों ने दो फ्लैटों की कुंडी काटकर लाखों की नकदी और आभूषण चुरा लिए
इंदिरापुरम. अभयखंड 3 के तक्षशिला अपार्टमेंट में चोरों ने दो फ्लैटों की कुंडी काटकर लाखों की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। वहीं, गौरी शंकर एन्क्लेव स्थित फ्लैट की खिड़की से ग्रिल काटकर गहने और नकदी चोरी कर ली गयी. दोनों मामलों में इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अनिता कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह 23 जून को अपने घर रिंग सेरेमनी में शामिल होने बिहार गयी थी. सोमवार रात घर लौटे तो मेन गेट का ताला कटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था। नकदी और आभूषण गायब थे। पड़ोसी रवि कुमार के फ्लैट का भी ताला कटा हुआ था. चोरों ने उनका कीमती सामान भी चुरा लिया। दोनों मामलों में इंदिरापुरम पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पता चला कि कैमरे बंद थे। वहीं, गौरी शंकर एन्क्लेव निवासी सूरज सोमवंशी के फ्लैट की खिड़की से ग्रिल काटकर चोर ने अलमारी में रखे 25 हजार नकद और आभूषण चुरा लिए। जांच में पता चला कि घटना को पांच चोरों ने अंजाम दिया है.