बहन की शादी और पत्नी के ऑपरेशन के लिए नहीं थे रुपए, इसलिए रची लूट की झूठी कहानी
बुलंदशहर
अनूपशहर मंडी में आरती की दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने लूट की फर्जी स्क्रिप्ट बनाकर खूब ड्रामा रचा। पुलिस ने पूछताछ की तो मुनीम ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने पांच लाख रुपये हड़प लिए थे। पुलिस ने नौकर के पास से पांच लाख रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.
अनूपशहर के मोहल्ला पोखर निवासी सौरभ पुत्र राधेश्याम बाजार में मजदूरी करता है। बुधवार की देर शाम आढ़ती राधेश्याम ने किसानों का भुगतान करने के लिए घर से पांच लाख रुपये मुनीम सुमित कुमार निवासी गांव गरहरा अनूपशहर को भेजे थे। घर से पांच लाख रुपये लेकर मंडी जा रहे अलीगढ़ रोड निवासी मुनीम सुमित ने पुलिस को लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंचे राधेश्याम के बेटे सौरभ और पुलिस ने सुमित से पूछताछ की।
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुमित ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तमंचे से धमकाया और रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार नजर नहीं आए। सुमित की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की गई तो वह आरती के घर और मंडी के बीच अपने घर गया और फिर अलीगढ़ रोड पर आकर लूट की सूचना दी।
सख्ती से पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी तीसरी बार गर्भवती है. एक सप्ताह बाद पत्नी का ऑपरेशन है और नवंबर में छोटी बहन की शादी है। ऐसे में उसने पांच लाख रुपये हड़पने की योजना बनाई। मुनीम के खाते से पांच लाख रुपये वसूले गए हैं। आरती सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने मुनीम सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.