कुर्बानी के लिए बकरों की बिक्री में आई तेजी किराना और कपड़ा बाजार में भी आई रौनक
कुर्बानी के लिए बकरों की बिक्री में आई तेजी किराना और कपड़ा बाजार में भी आई रौनक
हापुड़,
29 जून को मनाई जाने वाली ईद उल अजहा को लेकर बकरों का बाजार गुलजार रहा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बकरों की खरीद की। वहीं किराना बाजार और कपड़ा बाजार में भी काफी चहल पहल देखने को मिली ।
ईद उल अजहा पर बकरे की कुर्बानी को अच्छा माना जाता है। इसके लिए बाजार में लोगों ने बकरे की खरीददारी जमकर की। नगर के बुलंदशहर रोड पुरानी चुग्गी पर बकरों की जमकर खरीददारी हुई। लोगों ने अपनी अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बकरे खरीदे। बाजार में बकरों के दाम इस बार पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा है और महंगाई का असर कुर्बानी के बकरों पर भी नजर आ रहा है। शनिवार को 40 हजार रुपये तक की कीमत पर बकरे बेचे गए । बकरा व्यापारी रहीसुद्दीन ने बताया कि इस बार ईद उल अजहा पर मुसलमान बकरों की खरीददारी तो कर रहे हैं लेकिन दाम ज्यादा होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि महंगाई के बावजूद लोग बकरे खरीदते देखे गये। बकरीद को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उमंग है। वहीं परचून और कपड़ा बाजार में भी काफी रौनक रही।
10 Comments