ग्रामीणों ने गांव में बन रहे पानी टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है
ग्रामीणों ने गांव में बन रहे पानी टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है
सिंभावली। गांव हरोड़ा के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बन रही पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीण नीरज शर्मा ने बताया कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य उप्र जल निगम (ग्रामीण) द्वारा टेंडर के माध्यम से कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में कच्ची ईंट सहित घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसके चलते कुछ ही दिनों में चाहरदीवारी की दीवार पूरी तरह ढह गई है। वहीं, अगर इसी तरह मानक के विपरीत कार्य किया गया तो पानी की टंकी भी ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इस संबंध में जल निगम समेत स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए नीरज ने मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाए, ठेकेदार व भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और काम सही ढंग से पूरा कराया जाए।
जल निगम के अधिशाषी अभियंता विनय रावत ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
6 Comments