रुपये के लेने-देन में युवक को जंजीरों से बांधकर पीटा वीडियो वायरल….
रुपये के लेने-देन में युवक को जंजीरों से बांधकर पीटा वीडियो वायरल…
इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं भी दी गईं। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक युवक को कुछ लोगों ने जंजीरों में बांधकर पांच घंटे तक पीटा। इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं भी दी गईं। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मजीदपुरा निवासी इन्तिखाब ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब सात बजे वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इस दौरन हसमत और आरिफ निवासी सिकंदरगेट यहां पहुंचे और बहला फुसलाकर उसे अपने घर ले गए। पीडि़त ने बताया कि उसके आरोपियों पर कुछ रुपये उधार हैं। जिसकी वह लगातार मांग कर रहा है। इसे लेकर ही दोनों उसे अपने घर ले गए थे।
आरोप है कि पहुंचने पर इन लोगों ने जबरन उसे जंजीर में बांध दिया। उसे जंजीर में बांधकर करीब पांच घंटे तक प्रताड़ित किया गया। उसकी लगातार पिटाई की गई। पिटाई के कारण उसकी चीखें सुनकर कुछ पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बंधन मुक्त कराकर घर भेजा। शुक्रवार को वह कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया।
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी हसमत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पीडि़त का मेडिकल भी कराया गया है
7 Comments