मुकदमे की पैरवी करने आए एक वकील पर वादी और चार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया
मुकदमे की पैरवी करने आए एक वकील पर वादी और चार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया
हापुड़,
वाद की पैरवी के लिए आए एक वकील पर वादी और चार अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। पीड़ित वकील ने हापुड़ कोतवाली में एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कासिम खान एडवोकेट पुत्र जमील अहमद निवासी मौ.अजीजाबाद औरंगाबाद, बुलंदशहर ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि वह पेशे से अधिवक्ता है और जिला एवं सत्र न्यायालय बुलन्दशहर में विधि व्यवसाय करता है । एक वाद की पैरवी के लिये वह महिला थाना
जिला हापुड़ आया हुआ था । दोपहर करीब 1 बजे मुकदमे का वादी रहीसुद्दीन पुत्र मसीतुल्ला निवासी मोहल्ला मजीदपुरा एवं 4 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए बुरी तरह मारपीट की और गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। लोगों को आता देख रहीसुद्दीन व अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुआ भाग गये। वह 1.30 बजे अपनी गाड़ी से घर को जा रहा था तो जैसे ही महिला थाने से बाहर निकला तो सभी आरोपियों ने उसकी गाड़ी रोककर अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया । वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वापस महिला थाना पहुंचा और 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी है।