fbpx
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

शहर की जनता को बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात:चेयरमैन

शहर की जनता को बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात:चेयरमैन

हापुड़

शहर की जनता के लिए राहत भरी खबर है। नगर पालिका परिषद द्वारा शहरी
क्षेत्र से उत्पाती बंदरों को पकड़वाने और उपयुक्त स्थान पर छोडऩे को
निविदा आमंत्रित की है।


आपको बता दें,शहर में बंदरों के आतंक के कारण लोगों को घर
के बाहर के साथ छतों पर जाना दुर्भर हो गया है। गली मोहल्लों में बंदरों
के आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बच्चों के बड़ों के हाथों में से खाने
पीने की वस्तुएं छीनकर ले जाते है। विरोध करने बंदर उन्हें काटकर भाग
जाते है। शहर में बंदरों की संख्या बढऩे के कारण उनके लोगों को काटने की
शिकायत भी निरंतर बढ़ती जा रही है। जनता द्वारा बंदरों को पकड़वाने के
लिए नगर पालिका में शिकायत की जा रही थी। जिसे पालिका अध्यक्ष चेयरमैन व
अधिशासी अधिकारी ने गंभीरता से लिया।
शहर के मोहल्ला छज्जूपुरा,जवाहर गंज,आर्य नगर,कचहरी,शिवपुरी,कोठी
गेट,नूर बाफान गंज,न्यू शिवपुरी,विवेक विहार,पंजाबी कालोनी,राजेन्द्र
नगर,श्रीनगर,पटेल नगर,प्रकाश नगर,पक्का बाग,गांधी गंज,भगवती
गंज,इन्द्रलोक कालोनी आदि में बंदरों का आतंक बना हुआ है।
इस सम्बंध में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पुष्पा देवी ने
बताया कि शहर से उत्पाती बंदरों को पकड़वाने और उन्हें उपयुक्त स्थान पर
छोडऩे के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है। ठेका छूटने के बाद ठेकेदार
द्वारा बंदरों को पकडक़र दूसरे स्थान पर छोडऩे का कार्य शुरू हो जायेगा।
जिससे शहर की जनता को उत्पाती बंदरों के आतंक से निजात मिलेगी

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page