fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingGhaziabadHapurMeerutNewsUttar Pradesh

गदर फिल्मों के ‘पाकिस्तानी विलेन’ और उनका मेरठ कनेक्शन

गदर फिल्मों के ‘पाकिस्तानी विलेन’ और उनका मेरठ कनेक्शन

मेरठ:

‘गदर-2’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। मेरठ के रहने वाले मनीष वाधवा खलनायक के रूप में पाकिस्तानी जनरल की भूमिका निभाते हैं। खास बात यह है कि साल 2001 में आई गदर-एक प्रेम कथा में यहीं के रहने वाले विश्वजीत प्रधान पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की नेगेटिव भूमिका में थे. अगर डेट्स दूसरे प्रोजेक्ट्स से क्लैश नहीं होती तो वह ‘गदर-2’ का हिस्सा हो सकते थे।

मेरठ में सेंट मैरी और सेंट जॉन्स से पढ़ाई की

शहर में जन्मे विश्वजीत ने 10वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी एकेडमी और सेंट जॉन इंटरमीडिएट स्कूल से की। प्रयागराज में ग्रेजुएशन और एलएलबी के दौरान नाटकों में भाग लेना शुरू किया। इसी के चलते सिविल सर्विस में जाने की चाहत कब एक्टिंग को करियर बनाने की ओर मुड़ गई, पता ही नहीं चला। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में सफदर हाशमी के थिएटर ग्रुप के साथ अपनी एक्टिंग को निखारा.

फौजी सीरीज से विश्वजीत और शाहरुख ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया

उसी दौरान मुझे एक फौजी सीरियल में काम करने का मौका मिला. 1989 में शाहरुख खान ने भी इसी सीरियल से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी. 1992 में फिरोज खान की ‘यलगार’ उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने मोहरा, प्रहार, राज, आतिश, बादल और राधे समेत 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हाल के वर्षों में, आर्या, क्लास ऑफ 83, नाटी पिंकी की लॉन्ग लव स्टोरी और शिव शक्ति-‘तप, त्याग और तांडव’ आदि में उनके अभिनय को सराहा गया है।

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म के हर पहलू और किरदार पर पूरा ध्यान दिया है

गदर-एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी मुख्य खलनायक थे, लेकिन विश्वजीत प्रधान को उस समय पाकिस्तानी पुलिसकर्मी सुलेमान की नकारात्मक भूमिका से पहचान मिली। उन्होंने फोन पर बताया कि गदर में निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म के हर पहलू और किरदार पर पूरा ध्यान दिया था. उन्हें ‘गदर-2’ में एक भूमिका के लिए भी माना गया था, लेकिन उस समय अन्य परियोजनाओं में व्यस्त होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मंच पर भी काम किया है

विश्वजीत बताते हैं कि हर किसी का अपना-अपना महत्व होता है। मंच पर अभिनेता होने से अपेक्षाकृत अधिक संतुष्टि मिलती है। रीटेक नहीं होने से काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी तुरंत होती है. देश के साथ-साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परफ्यूम गार्डन नाम के नाटक में भी अभिनय किया है। वह ओटीटी पर आर्या के तीसरे सीजन में एक बार फिर गैंगस्टर संपत की भूमिका में नजर आएंगे। मेरठ में उनके दो स्कूल, बुढ़ाना गेट और आबू लेन, विशेष रूप से उनके शौकीन हैं। समय मिलते ही मैं यहां आना चाहता हूं.

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page