fbpx
ATMS College of Education
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

मारपीट में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी शुरू कर दी है

मारपीट में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी
6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
हापुड़,
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से घेर में पशुओं का दूध निकालने जा रही महिला के साथ गांव के ही लोगों ने अभद्रता की। विरोध करने पर लोग उनके घर पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से लहूलुहान कर दिया। जिसमें एक वृद्ध भी घायल हो गया था। सोमवार को वृद्द की उपचार के दौरान मौत हो गई।
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए व्यक्ति ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे उसकी भाभी घर से घेर में पशुओं का दूध निकालने के लिए जा रही थी। रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन उन्हें रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी भाभी के कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर भाभी घर वापस पहुंची भाभी ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। उसके पिता विरोध करने आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने धारदार हथियार, लोहे के पंच व राड से उसके पिता पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी घर में घुस आए और परिजनों को जमकर पीटा। मामले में इकराम, ताहिर, जुन्ना, माहिर, रियासुद्दीन और अबले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि वृद्ध का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मुकदमे के नामजद आरोपी ताहिर व माहिर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page