BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
दरोगा ने दंवाई के धोखें में पी ली थी ग़लत अन्य चीज
दरोगा ने दंवाई के धोखें में पी ली थी ग़लत अन्य चीज
हापुड़।
हापुड़ के कुचेसर चौपला पर तैनात महिला दरोगा रंजना शर्मा द्वारा बुधवार को गलती से अपनी दवा समझकर कोई अन्य दवा पी ली थी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। गुरुवार को होश में आने के बाद दरोगा ने बताया कि बच्चों ने उसकी दवा के स्थान पर अपनी कोई अन्य दवा रख दी थी, जिसे पीकर वह बेहोश हो गई थी। उसने आत्महत्या किए जाने के प्रयास की खबरों को गलत बताया।