बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहा था परिवार रास्ते में बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, नोंचकर किया घायल
बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहा था परिवार रास्ते में बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, नोंचकर किया घायल
बुलंदशहर
खुर्जा में शनिवार की देर शाम अभिभावक अपनी बच्ची के पांचवें जन्मदिन की तैयारियों में जुटे थे। घर में सजावट और मासूम बेटी का बर्थडे केक रखा था। तैयारियां जोरों पर थी इसी बीच बर्थडे गर्ल दुकान से टाफी लेने के लिए घर से निकल गई।
रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने चार वर्षीय मासूम बच्ची को दबोच लिया और मुंह पर काट लिया। कुत्ते ने बच्ची के होठों पर ऐसा हमला किया कि मासूम के दो दांत भी टूट गए।
चार साल की बेटी का था जन्मदिन
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नया गंज निवासी यशपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह की चार वर्षीय बेटी खुशी का शनिवार को जन्मदिन था और स्वजन केक काटने की तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान खुशी अपनी सहेली के साथ दुकान पर टाफी लेने चली गई। रास्ते में पड़ोसी शिवम पुत्र शिवकुमार के पालतू कुत्ते ने खुशी को दबोच लिया और मुंह पर काटा।
होठों के साथ-साथ कुत्ते ने दो दांत भी तोड़ दिए। दो-तीन जगह काटने से मासूम का चेहरा लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने लहूलुहान बच्ची को नगर स्थित सीएचसी ले लए। जहां एंटी रैबिज सीरम उपलब्ध न होने से घायल बच्ची को दिल्ली स्थित सफदरगंज रैफर कर दिया गया।
पीड़ित पिता यशपाल सिंह ने बताया कि पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला किया है। कुत्ता देसी नस्ल का है और उनके घर में ही बंधा रहता है। कुत्ते को एंटी रैबिज भी नहीं लगाई गई हैं। बताया कि उनकी इकलौती बेटी के चेहरे पर आठ टांके आए हैं।
पीड़ित ने खुर्जा कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि कुत्ता मालिक शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।