भगवान शिव के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई
भगवान शिव के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई
हापुड़
माहेश्वरी मंदिर आर्य नगर में भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कुछ समय पूर्व मंदिर के विशाल चौक में स्थित इस मंदिर में बंदरों के झुंड आपस में लड़ गए और उसमें कुछ मूर्तियां खंडित हो गई। अब जयपुर से मूर्तियां मंगाई गई है और अब विधि विधान से स्थापित की जा रही हैं। दिनांक 19 जून से 21जून तक प्राण प्रतिष्ठान समारोह का आयोजन किया गया हैं । इन मूर्तियों को स्थापित करने मे आरके वशिष्ठ ,राजकुमार तोमर व मोहित काबरा का सहयोग रहा है। इस अवसर पर सतीश चन्द्र, सुभाष चंद महेश ,राकेश माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, राम अवतार काबरा , राधा किशन, सुभाष गोयल, अविनाश, मंदिर के प्रधान समीर महेश आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
4 Comments