जनपद के उघमी 1064 करोड़ रुपये से निवेश कर हापुड़ के विकास में लगायेगे चार चांद,बनेगी हाउसिंग सोसायटी,योगा सैंटर, मेडिकल, शैक्षणिक संस्थान – प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह
जनपद के उघमी 1064 करोड़ रुपये से निवेश कर हापुड़ के विकास में लगायेगे चार चांद,बनेगी हाउसिंग सोसायटी,योगा सैंटर, मेडिकल, शैक्षणिक संस्थान – प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह
हापुड़
हापुड़। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के विकास के लिए आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत एचपीडीए ने भी उघमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है। जिस कारण जनपद के
12 उघमी जनपद में 1064 करोड़ रुपये से निवेश कर हापुड़ के विकास के लिए हाउसिंग सोसायटी,योगा सैंटर, मेडिकल, शैक्षणिक संस्थान स्थापित करेगें।
जानकारी के अनुसार जनपद में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हापुड़ जनपद के उघमियों ने भी निवेश के लिए 33 हजार करोड़ के निवेश के लिए ओएमयू साइन किए थे।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि शासनादेश के बाद 12 निवेशकों इंद्रवीर सिंह, अनूप अग्रवाल, अंशुल मित्तल, विपिन त्यागी, निशांत गर्ग, वेदांत भारद्वाज, मानवेंद्र शान्वाल, लक्की गर्ग, रजत अग्रवाल, मनोज सिंघल ने 1064 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति दी थी।
उन्होंने बताया कि निवेशक 7 ग्रुप हाउसिंग, दो वेयर हाउस में निवेश करने के लिए सहमति दी थी। जबकि ब्रहमकुमारी की तरफ से योगा सेंटर के लिए
सहमति दी गई थी। इसके अलावा सामुदायिक सुविधाओं में मेडिकल तथा एजुकेशन पर भी निवेश करने के प्रस्ताव हैं।