fbpx
HapurUttar Pradesh

सनकी आशिक ने दी धमकी: बारात लेकर आए तो उठेगी अर्थी… डरे दुल्हे ने शादी से किया इनकार

सनकी आशिक ने दी धमकी: बारात लेकर आए तो उठेगी अर्थी… डरे दुल्हे ने शादी से किया इनकार

अगर घर की चौखट पर बारात आई तो डोली की जगह अर्थी उठेगी...

यह धमकी एक सिरफिरे आशिक ने शादी से एक माह पहले गढ़मुक्तेश्वर की एक युवती के पिता को दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के होने वाली पति के घर पहुंचकर विवाह करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। ऐसे में भयभीत युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी तरफ पूरा परिवार आरोपियों की धमकी से भयभीत है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम अठसैनी में रहने वाले खेमचन्द्रने अपनी पुत्री की शादी टेलरिंग का काम करने वाले हापुड़ के दस्तोई रोड पर रहने वाले देव से पक्की की थी। रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों ओर से शादी की रस्में भी होनी शुरू हो गईं। सबसे पहली रस्म के तौर पर गोद भराई हुई और शादी 27 जून 2023 को होना तय हुआ। दोनों पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गए।

सनकी आशिक ने दुल्हे के परिवार वालों को दी धमकी

 

इसी बीच 25 मई को लड़के की ओर से लड़की के पिता को फोन आया। इस फोन ने लड़की के घर वालों के होश उड़ा दिए। लड़की के पिता खेमचन्द्र ने बताया कि शादी करने के लिए देव ने मना कर दिया है, उन्होंने बताया कि लड़के की ओर से कहा गया है कि ग्राम अठसैनी के कुछ युवक उसके घर आये थे और उसे व उसके परिवार वालों को धमकी देकर गये हैं कि अगर बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचे, तो दूल्हे की मंडप से अर्थी उठेगी। धमकी मिलने के बाद दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया है।

गांव के तीन युवकों पर लगाया आरोप

इसके बाद लड़की के पिता ने घटना की जानकारी गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस को दी। खेमचन्द्र ने पुलिस को बताया कि गांव के ही युवक अमित, सहवाग व एक अन्य अज्ञात युवक उसे परेशान कर रहे हैं और शादी न करने के लिए दूल्हे को धमकी दे रहे हैं।

शादी के दौरान दुल्हे के परिवार वालों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा 

इसके बाद युवक ने पीड़ित को फोन कॉल की और आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लड़की के पिता की ओर से शिकायत मिली थी कि गांव के ही तीन युवकों द्वारा धमकी दी गई है कि अगर उसकी बेटी से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर आया तो उसकी अर्थी उठेगी। धमकी मिलने के बाद दूल्हे के द्वारा शादी से इंकार किया गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की पक्ष और लड़के पक्ष को शादी के दौरान सुरक्षा दिये जाने का आश्वासन दिया गया है।

 

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page