विकास कार्य ना कराए जानें का आरोप को लेकर धरने पर बैठें सभासदों का धरना ईओ के आश्वासन पर हुआ समाप्त , पालिकाध्यक्ष बोली- विकास के लिए करोड़ों के टेंडर जारी
विकास कार्य ना कराए जानें का आरोप को लेकर धरने पर बैठें सभासदों का धरना ईओ के आश्वासन पर हुआ समाप्त , पालिकाध्यक्ष बोली- विकास के लिए करोड़ों के टेंडर जारी
हापुड़
हापुड़। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर विकास कार्य ना कराएं जानें व भेदभाव का आरोप लगाकर दो दिन से धरनें पर बैठें सभासदों ने आखिरकार अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर अपना धरना समाप्त कर दिया। उधर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के विकास के लिए करोड़ों के टेंडर जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार दो दिन से विकास कार्यों के नाम होने व भेदभाव के आरोपों को लेकर सभासद पालिकाध्यक्ष के कार्यालय के बाहर मंगलवार से धरनें पर बैठें थे।
सभासदों का आरोप है कि शहर के विकास कार्याे में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे वार्डवासी परेशान है। इस संबंध में सभासदों ने कर निर्धारण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड नंबर-37 के सभासद नितिन पराशर ने कहा कि नगर पालिका की नई सरकार को अस्तित्व में आए छह माह पूर्ण हो चुके है, लेकिन किसी भी वार्ड में एक नई ईंट तक नहीं लगी है। सड़क, नाली, नाला, खड़जा टूटा पड़ा है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों को वार्डाे के विकास के लिए कई बार प्रस्ताव सौंपे गए है, लेकिन प्रस्तावों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सभासद स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे है।
सभासद रोहताश यादव ने कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। लेकिन पालिका का स्वास्थ्य विभाग सुनने को तैयार नहीं है।
बुधवार को सभासदों के धरने पर अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने पहुंचकर सभासदों को विकास कार्यों का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया।
इस दौरान सभासद विकास दयाल, डॉ.मुसीद अहमद, मुकेश कुमार, रोहताश यादव, डा. मनीषा कस्तूरी, सुनीता वर्मा, भारती, धर्मेन्द्र कुमार, नितिन पराशर, संजय कुमार, ज्योति सिंह, पवन भास्कर, मुकेश कोरी, अनिल वर्मा, भूपेन्द्र कुमार, नदीम जड़ोदिया मौजूद थे।
उधर पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए के 42 टेंडर खोलें गए हैं,जल्द ही शहर में विकास कार्य शुरू हो जायेगा।