मेलें में ठेकेदार चोरी कर चला रहा था बिजली, बिजीलैंस टीम ने पकड़ करवाई एफआईआर
bijli
मेलें में ठेकेदार चोरी कर चला रहा था बिजली, बिजीलैंस टीम ने पकड़ करवाई एफआईआर
हापुड़।थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चल रहे मेलें में ठेकेदार जनरेट की जगह खम्बे पर मोटा केबिल डालकर झूलें व अन्य चीजें चोरी की बिजली से चला रहा था। बिजलीलैंस टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथों बिजली चोरी पकड़ एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार गढ़ में लगें मेला का ठेका गढ़ निवासी गगन अग्रवाल नन्हें को कमेटी ने दिया हुआ हैं।
बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम को सूचना दी कि मेलें के समस्त झूलें व अन्य सामान बिजली चोरी कर चलाया जा रहा है। सूचना पर टीम के अधिकारी एससी यादव के नेतृत्व में टीम ने मेलें में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ ली।
उन्होंने बताया कि मेलें में जनेटर की जगह मोटा केबिल डालकर
चेंज ओवर के माध्यम से बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने नन्हे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
छापेमारी में बिजलीलैंस टीम के अधिकारी एससी यादव,अंकित कुमार ,नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार शफीक अहमद ,सुमित, लवकुश कुमार आदि मौजूद थे।