fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurModinagarNewsUttar Pradesh

टैंक की सफाई करते हुए दो कामगार की हालत बिगड़ी

 टैंक की सफाई करते हुए दो कामगार की हालत बिगड़ी

मोदीनगर

मोदी शुगर मिल में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से घायल कर्मचारी की सोमवार रात मौत हो गई। एक अन्य कर्मचारी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक मजदूर के पिता की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोप है कि सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते। जिसके कारण यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि मोदी शुगर मिल में इन दिनों सफाई का काम चल रहा है. सफाई का ठेका सीकरी के रोहित को दिया गया है। यहां सफाई के दौरान जहरीली गैस बन गई। अन्य मजदूर तो भाग गये, लेकिन दो मजदूर बेहोश होकर मलबे में गिर गये. पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि सोमवार को रमन, सागर, संजू, तुषार, छोटू, हरीश आदि टंकी की सफाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक जहरीली गैस निकलने लगी। जिससे अफरा-तफरी मच गई. मजदूर जान बचाकर भागे। लेकिन जगतपुरी कॉलोनी के रमन और सागर गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए और मलबे में गिर गए। अन्य कर्मचारी मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर गए और दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक घंटे तक उनका इलाज किया.

डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों के शरीर में ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंदगी जमा होने से संक्रमण का खतरा रहता है। दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उधर, हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page