fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हापुड़

हापुड़। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का प्रथम वार्षिकोत्सव भव्यरूप व धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर महासभा द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर सुबह शुरू हुआ जिसका उद्दघाटन पूर्व निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय डॉ0 वासुदेव शर्मा ने किया जिसमें उमड़ी जिज्ञासु भीड़ ज्यादा होने से तय समय से अधिक देर तक महासभा व बाहर से आये श्रेष्ठ ज्योतिषीयों ने मार्गदर्शन दिया साथ ही सर्व पितृदोष निवारण पंचकुण्डीय यज्ञ हुआ जिसका उद्घाटन महासभा संरक्षक पंडित अखिलेश शर्मा गुरूजी ने किया जिसमें सभी यजमानों से श्रेष्ठ कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्रो से पितृदोष शान्ति के लिए हवन कराया गया ।

महासभा विद्वतजन ने भी पूजन व हवन में भाग लिया । गोष्ठी व सम्मान समारोह हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथिगण महामंडलेश्वर डॉ0 रेखा बांका, उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा,एसओजी मेरठ प्रभारी संजय पाण्डेय ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया महासभा विद्वानों द्वारा स्वस्तिवाचन व शंखवादन किया।

मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रेखा बांका ने इस आयोजन को सनातन व संस्कृति के लिए श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडितभारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का प्रथम वार्षिकोत्सव भव्यरूप व धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर महासभा द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जिसका उद्दघाटन पूर्व निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय डॉ0 वासुदेव शर्मा ने किया जिसमें उमड़ी जिज्ञासु भीड़ ज्यादा होने से तय समय से अधिक देर तक महासभा व बाहर से आये श्रेष्ठ ज्योतिषीयों ने मार्गदर्शन दिया साथ ही सर्व पितृदोष निवारण पंचकुण्डीय यज्ञ हुआ जिसका उद्घाटन महासभा संरक्षक पंडित अखिलेश शर्मा गुरूजी ने किया जिसमें सभी यजमानों से श्रेष्ठ कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्रो से पितृदोष शान्ति के लिए हवन कराया गया महासभा विद्वतजन ने भी पूजन व हवन में भाग लिया 3 बजे से गोष्ठी व सम्मान समारोह हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथिगण महामंडलेश्वर डॉ0 रेखा बांका, उपजिलाधिकारी माननीया साक्षी शर्मा,एसओजी मेरठ प्रभारी माननीय संजय पाण्डेय ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया महासभा विद्वानों द्वारा स्वस्तिवाचन व शंखवादन किया मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रेखा बांका जी ने इस आयोजन को सनातन व संस्कृति के लिए श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय के विशिष्ट नेतृत्व में समाज को सकारात्मक दिशा दे रही है हर प्रकार से मेरा आशीर्वाद व सहयोग साथ रहेगा, उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने कहा कि इतने श्रेष्ठ विद्वानों के बीच आकर अविभुत हूँ आशीर्वाद की आंकांक्षा रखती हूँ महासभा विद्वान निःस्वार्थ भाव से धर्म, संस्कृति सुधार के साथ सामाजिक कार्य कर रही है जो सराहनीय है वार्षिकोत्सव की बधाई व शुभकामनायें दी, माननीय संजय पाण्डेय जी ने कहा कि महासभा निरंतर श्रेष्ठ कार्य द्वारा समाज में सकारात्मक योगदान दे रही है उन्होंने आग्रह किया कि महासभा द्वारा पुजारी प्रशिक्षण शिविर व नैतिक शिक्षा शिविर भी समय समय पर लगाया जाए, रामराज्य की कल्पना तभी साकार होगी ज़ब समाज संस्कारित धर्म शिक्षा के साथ आगे बढ़ेगा महासभा अध्यक्ष पाण्डेय जी व सभी विद्वान उसके लिए श्रेठ प्रयास कर रहें है प्रशंसा की और हर संभव सहयोग की बात कही महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि महासभा व्रत पर्व पर शास्त्रोंचित निर्णय, ज्योतिषीय परामर्श, धर्म शिक्षा अध्ययन कर रहें छात्रों के सहयोग के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता करती है सनातन धर्म के क्षेत्र में अभी 22 जनवरी को अयोध्या में हुए भगवान श्री रामलला के गर्भगृह स्थापना पर 14 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजन कर पुरे हापुड़ जनपद को राममय बना दिया,महासभा समाज को शास्त्रोंचित, सँस्कारित उचित मार्गदर्शन देकर भारत को मर्यादित, अनुशासित विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने में अपना योगदान देती रहेगी.
महासभा द्वारा धर्म, संस्कृति व सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए डा0 सुरेश चन्द्र कौशिक,पंडित संतोष तिवारी, विदुषी अनिशा सोनी पाण्डेय, पंडित आदित्य भारद्वाज, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले,आचार्य गौरव कौशिक,पंडित ब्रजेश कौशिक,पंडित बुधेश्वर त्रिपाठी,आचार्य देवी प्रसाद तिवारी,पंडित जगदंबा शर्मा, आचार्य अजय शर्मा,आचार्य कमलेश गिल्डियाल, पंडित अमर प्रकाश, पंडित अजय त्रिपाठी, पंडित सर्वेश तिवारी,एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, पंडित हरीश शर्मा, डाक्टर विजय कुमार पाठक, पंडित हर्ष शर्मा, पंडित महेश शर्मा,डॉ0 आराधना वाजपेयी,डॉ0 वैद्य वरुण शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा,पंडित ओम प्रकाश पोखरियाल आदि अनेक श्रेष्ठजनों को बिशेष उपाधि से सम्मानित किया गया,महासभा द्वारा समाज में उत्तरदायित्व पालन के लिए मिडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया तथा मंच का प्रभावपूर्ण संचालन महासभा के विशिष्ट सदस्य डॉ0 अनिल वाजपेयी “कवि” ने किया सामाजिक कार्य सम्मानित किया गया
समस्त कार्यक्रम संयोजक डॉ0 करुण शर्मा व पंडित महेश शर्मा (पी0 एस0 गार्डन ) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया कार्यक्रम व्यवस्था में अनिशा सोनी पाण्डेय, पंडित प्रशांत वशिष्ठ,वंदना शर्मा, नीरज मिश्रा, पंडित रज्जन लाल अवस्थी, पंडित दुर्गेश शास्त्री, पंडित विनोद शर्मा, पंडित महावीर शर्मा,पंडित जीतेन्द्र शर्मा, पंडित सहदेव शास्त्री आदि लगे रहें
सम्मान समारोह में समाजसेवी पंडित दिनेश शर्मा,डॉ0 हर्षवर्धन शर्मा, टुक्कीराम गर्ग, विजेंद्र अग्रवाल लोहे वाले, जोली शूज, अशोक शर्मा बन्दुक वाले, बिजेन्दर शर्मा, पंडित नानक चंद शर्मा,अमित शर्मा टोनी,पंडित राजेश शर्मा,प्रियंका, सविता कौशिक,अजय त्यागी,अरुण प्रकाश शर्मा, विजय सर्राफ,ज्योतिषी सोनिया तिवारी, सुमित शर्मा, अनुज अग्रवाल,दीपक अग्रवाल फोटो, अंशु अग्रवाल, मुरली पंडित, जितेंदर शर्मा, विकास शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य व प्रबुद्धजन उपस्थित रहें ।

 

 

 

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page