मां के सामने से बेटी का अपहरण कर लिया आरोपित युवती को कार में डालकर ले गए तलाश करने में जुटी पुलिस
मां के सामने से बेटी का अपहरण कर लिया आरोपित युवती को कार में डालकर ले गए तलाश करने में जुटी पुलिस
मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के निकट आरोपितों ने मां के सामने से बेटी का अपहरण कर लिया। आरोपित युवती को कार में डालकर ले गए। शोर मचाने पर भी वे नहीं रूके। शक के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की धारा में केस दर्ज किया है।
मंदिर के पास गईं थीं दोनों
रविवार को मोदीनगर व भोजपुर थाने में दो किशोरी व दो युवती लापता होने के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है। मेरठ जिले के परतापुर की एक कॉलोनी की महिला गृहणी हैं। उनकी 18 वर्षीय बेटी एक कॉलेज की छात्रा है। दोनों मोदीनगर में एक मंदिर के पास किसी काम से आए थे।
इस बीच अचानक एक सेंट्रो कार वहां आकर रूकी। उसमें से दो आरोपित उतरे और छात्रा का अपहरण कर लिया। कार में डालकर आरोपित उसे ले गए। महिला ने उनकी पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन वे कार की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस की तीन टीमें छात्रा की बरामदगी के लिए लगाई गई हैं।
चार आराेपितों पर युवती के अपहरण का आरोप
भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 25 वर्षीय युवती लापता हो गई। स्वजन ने गांव के ही चार युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है। युवती के पिता किसान है। उनके गायब होने के बाद से ही स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बाजार से सामान लेने गई 15 वर्षीय किशोरी लापता
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तेल मिल कालोनी के निकट 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। वह बाजार से सामान लेने के लिए निकली थी। शाम तक भी घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने आसपास में पता किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में किशोरी की दादी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
स्कूल गई 14 वर्षीय किशोरी लापता
स्कूल के लिए घर से निकली 14 वर्षीय किशोरी भी लापता हो गई। वह गोविंदपुरी स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली है। जब कहीं भी पता नहीं चला तो स्वजन ने थाने में शिकायत की। किसी परिचित ने उन्हें बताया कि किशोरी को मेरठ के अनिकेत के साथ देखा गया है। पुलिस ने अनिकेत के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।