सर्दियों में कुत्तों का आंतक,कुत्तों के झुंड ने गली में खेल रहे बच्चों को काटा, पालिका पर नहीं है कोई कार्ययोजना
सर्दियों में कुत्तों का आंतक,कुत्तों के झुंड ने गली में खेल रहे बच्चों को काटा, पालिका पर नहीं है कोई कार्ययोजना
हापुड़
हापुड़। जनपद में सर्दी बढ़ते ही आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है। पिलखुवा के एक मौहल्लें में कुत्तों के झुंड ने गली में खेल रहे बच्चों पर हमला बोल, दो मासूम समेत तीन लोगों को काट लिया। बच्चों की चीख ख पुकार सुनकर लोगों ने कुत्तों को खदेड़ बच्चों को बचाया तथा पालिका अध्यक्ष से कुत्तों को पकड़ने की मांग की।
पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी निवासी रमेश का पुत्र तनिष्क और नूर मोहम्मद की बेटी हुमेरा अन्य बच्चों के साथ गली में खेल रही थी। इसी बीच पांच से सात कुत्तों के एक झुंड ने खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों ने हुमेरा के हाथ और तनिष्क के बाजू पर काट लिया। इसी दौरान गुजर रहे मोहल्ला निवासी राशिद ने शोर मचाते हुए कत्तों को भगाने का प्रयास किया, तो कुत्ता ने उसे टांग में काट लिया।
लोगों का कहना है कि बंदरों के साथ अब आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है। उन्होंने पालिका प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की।
उल्लेखनीय हैं कि गत् दिनों हापुड़ के कलेक्टर गंज व इन्द्लोक कालोनी में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों व बड़ों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था, जिससे क्षुब्ध मौहल्लेंवासियों ने पागल हुए कुत्ते को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था