जनपद में कुत्तों व बंदरों का आंतक ,वकील और पुजारी को काटा
जनपद में कुत्तों व बंदरों का आंतक ,वकील और पुजारी को काटा
हापुड़
हापुड़। जनपद में लगातार बंदर व कुत्ते काटने के मामलें बढ़ते ही जा रहे हैं। नगर पालिकाओं की उदासीनता के चलते एक बार फिर बंदर ने वकील व कुत्ते ने पुजारी के काट खाया। इनके आंतक से लोगों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एडवोकेट शिपटे खान हापुड़ कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। फ्री गंज रोड़ पर किसी कार्य से जाते समय उन पर बंदर चिपट गए और उनकी टांग पर काट खाया।
वही गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
गंगा मैया की संध्या आरती के पुजारी आचार्य मनोज तिवारी मंगलवार को जैसे ही पार्किंग स्थल में पहुंचे तो वहां मंडरा रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर
हमला बोल दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में आसपास के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। लोगों ने धरपकड़ कराए जाने की मांग उठाई है